हरिद्वार में बीच सड़क बवाल, लाठी–डंडों से दो पक्षों में ताबड़तोड़ मारपीट, वीडियो वायरल

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार में एक बार फिर खुलेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के मायापुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के सामने शनिवार दोपहर दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने देखते ही देखते गंभीर रूप ले लिया। हल्की कहासुनी से शुरू हुआ मामला कुछ ही मिनटों में ताबड़तोड़ लाठी–डंडों की मारपीट में बदल गया, जिसे राहगीरों ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर बेरहमी से हमला कर रहे हैं, जबकि आसपास मौजूद लोग भयभीत होकर दूरी बनाते दिखे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड नर्सिंग एकता मंच का हल्ला बोल, किया स्वास्थ्य मंत्री आवास घेराव

अचानक हुए इस बवाल से क्षेत्र में अफरा–तफरी मच गई। सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से झगड़े को शांत कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग कर स्थिति को नियंत्रण में लिया। अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल घटना के संबंध में प्रारंभिक जानकारी जुटाई जा रही है। मारपीट में शामिल व्यक्तियों की पहचान की जा रही है और वायरल वीडियो की मदद से उनकी भूमिका तय की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  PRD स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने की शिरकत….करी यह 3 बड़ी घोषणाएं

पुलिस का कहना है कि मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। वीडियो फुटेज, मौके के बयान और शिकायत के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर दी जाती है तो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने भी सार्वजनिक स्थानों पर बढ़ती मारपीट और गुंडागर्दी पर चिंता जताई है तथा पुलिस से क्षेत्र में नियमित गश्त बढ़ाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें -  दून अस्पताल में VIP कल्चर का तमाशा, टैक्सी नंबर की गाड़ी पर ‘उत्तराखंड सरकार की लिखावट ने बढ़ाई हलचल...

हरिद्वार पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।