राज्य में जहां सरकार एक तरफ आईएमए के चिकित्सकों के साथ बैठक कर कोरोनो के बढ़ते मामलों को सहयोग की अपील कर रही है वही अब आईएमए के डॉक्टर जिला प्रशासन की कार्यवाही से खफा दिखाई दे रहे हैं ।आई एम ए के महासचिव डॉक्टर डी डी चौधरी ने स्वास्थ्य महानिदेशक के साथ मुलाकात कर अपनी नाराजगी व्यक्त की उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अगर प्राइवेट चिकित्सकों पर अपनी नाकामी छुपाने के लिए कार्रवाई करेगा तो डॉक्टर सरकार के सहयोग को लेकर पुर्नविचार को मजबूर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए आईएमए हमेशा सरकार के साथ खड़ा है लेकिन यदि प्रशासन की तरफ से प्राइवेट हॉस्पिटल पर किसी भी तरीके की दमनकारी कार्रवाई की गई तो आई एम ए इसका विरोध करेगा।