ब्रेकिंग न्यूज़: सहसपुर में बड़ा हादसा टला, 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी स्कूल बस, छात्रों ने कूदकर बचाई जान

ख़बर शेयर करें

देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोटी ढलानी में सोमवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। संस्कार स्कूल की बस बच्चों को उतारने के दौरान अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर की गंभीर लापरवाही इस दुर्घटना का मुख्य कारण बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें -  PRD स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने की शिरकत….करी यह 3 बड़ी घोषणाएं

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चों को उतारने के बाद चालक बस को ढलान पर खड़ा कर कहीं चला गया। इसी दौरान बस धीरे-धीरे पीछे की ओर सरकने लगी और देखते ही देखते खाई की तरफ लुढ़क गई।
बस को खाई की ओर जाते देख छात्रों ने साहस और सूझबूझ दिखाते हुए चलती बस से छलांग लगा दी, जिससे सभी छात्र गंभीर चोटों से बच गए।

यह भी पढ़ें -  दून अस्पताल में VIP कल्चर का तमाशा, टैक्सी नंबर की गाड़ी पर ‘उत्तराखंड सरकार की लिखावट ने बढ़ाई हलचल...

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस व स्कूल प्रबंधन को सूचना दी। हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
स्थानीय निवासियों ने स्कूल प्रबंधन और परिवहन विभाग से सुरक्षा मानकों को कड़ाई से लागू करने की मांग करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं किसी बड़े हादसे का रूप ले सकती हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।