भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के दौरान मिले निर्देशों के बाद अब उत्तराखंड भाजपा में मुख्यमंत्री ,मंत्री विधायको के साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों का भी प्रवास कार्यक्रम शुरू हो गया है ।।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि पार्टी पदाधिकारियों समेत सरकार के मंत्री विधायकों को 3- 3 दिन का प्रवास कार्यक्रम सौंपा गया है जो अलग-अलग स्थानों पर जाकर 3 दिन का प्रवास करेंगे उन्होंने कहा कि इससे बूथ स्तर को मजबूती भी मिलेगी।। उन्होंने कहा कि बूथ का वेरिफिकेशन मंडलो के आधार पर किया जाएगा जिससे पार्टी को धरातल पर चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी भी मिलेगी।।