देहरादून,। नए साल के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं उसी गति से शराब की तस्करी के मामले भी बढ़ते चले जा रहे हैं आलम यह है कि हरियाणा से देहरादून जमकर अवैध शराब बेची जा रही है जिसको लेकर आबकारी विभाग भी खासा मुस्तैद दिखाई दे रहा है जिला आबकारी राजीव चौहान इन दिनों जिले में अवैध शराब और अवैध रूप से होटल में शराब परोसने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए हैं राजधानी देहरादून के आईएसबीटी के नजदीक हरियाणा नंबर के वाहन से लाई जा रही शराब के जखीरे को आबकारी विभाग की टीम के द्वारा पकड़ा गया, जिसमें आबकारी विभाग को चार पेटी अवैध शराब बरामद हुई। जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी को लेकर जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिससे तस्करी पर रोक लगाई जा सके।