देहरादून, केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में लंबी जद्दोजहद के बाद भाजपा ने भी अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।। भाजपा ने महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल को अपना प्रत्याशी बनाया है जिसके बाद अब दिवंगत विधायक शैला रानी रावत की बेटी ऐश्वर्या रावत ने भी बगावती तेवर दिखाना शुरू कर दिया है सोशल मीडिया पर उनके द्वारा लिखी गई पोस्ट के बाद अब तमाम प्रकार की चर्चाएं हो रही है उन्होंने पहले अपनी पोस्ट में लिखा की मां में आपकी तरह षड्यंत्र कार्यों के चक्रव्यूह को नहीं भेद सकी, मुझको माफ करना। मैं केदारनाथ घाटी के लिए आपके देखे गए सपनों को पूरा करने के प्रयास से चूक गई।। इसके साथ हीं उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था की बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ लेकिन यहां तो बेटी निपटाओ चल रहा है।। वहीं उन्होंने अपनी दूसरी पोस्ट में लिखा कि शैला रानी रावत की आत्मा आज रो रही होगी।। हालांकि पोस्ट के बाद मचे घमासान को देखते हुए फिलहाल पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है।। ऐश्वर्या रावत को पहले ही पार्टी संगठन से बातचीत करते हुए कहा गया था कि बेहतर कदम उठाए जाएंगे।। लेकिन उनका टिकट कटने के बाद से ही वह खासी खफा दिखाई दे रही है।। केदारनाथ उप चुनाव इस लिहाज से भाजपा के लिए गले की फांस भी बन सकता है।।