उत्तराखंड परिवहन निगम को मुख्यमंत्री धामी की बड़ी सौगात…100 नई बसों का फ्लैग ऑफ

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड की धड़कन और प्रदेश परिवहन की रीढ़ कहे जाने वाली उत्तराखंड परिवहन निगम को नए साल के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से बड़ी सौगात मिली है। दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैंप कार्यालय से परिवहन निगम के बेड़े में शामिल की गई 112 नई बसों को फ्लैग ऑफ करते हुए जनता की सेवा में समर्पित किया जिनमें 10 AC और 2 स्लीपर अनुबंधित बसें भी शामिल हैं। वहीं इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने परिवहन निगम की स्मारिका अनवरत और सड़क सुरक्षा पर आधारित कैलेंडर का विमोचन किया तथा कठिन परिस्थितियों में कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने वाले कर्मठ कर्मचारियों को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि आज कुल 112 नई बसें, जिनमें 100 साधारण बसें और 12 ए.सी./वोल्वो श्रेणी की बसें शामिल हैं, परिवहन निगम के बेड़े में जोड़ी गई हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 के पहले दिन यह पहल राज्य के परिवहन तंत्र के लिए शुभ और सकारात्मक शुरुआत है।

यह भी पढ़ें -  आबकारी आयुक्त के निर्देश पर महकमा अलर्ट मोड में, नववर्ष आयोजनों पर विभाग का विशेष प्रवर्तन अभियान तेज....

सुगम परिवहन सुविधा, सरकार की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियां अत्ंयत कठिन हैं, कई क्षेत्रों में आवागमन का एकमात्र साधन ही परिवहन निगम की बसें हैं। ऐसे में आम जनता के साथ-साथ राज्य में आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों को बेहतर, सुरक्षित और सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि निगम के चालक, परिचालक और कर्मचारी विषम परिस्थितियों में कार्य करते हैं और परिवहन निगम उनके लिए रोजगार का एक मजबूत माध्यम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में परिवहन निगम पर पर्याप्त ध्यान न दिए जाने के कारण वह भारी घाटे में चले गया था, लेकिन वर्तमान सरकार ने सुधारात्मक कदम उठाकर निगम को संभालने का प्रयास किया है। सरकार द्वारा की गई व्यवस्थागत सुधारों का सकारात्मक परिणाम सामने आ रहा है और अब निगम धीरे-धीरे अपनी आय बढ़ाने के साथ-साथ यात्रियों की सुविधाओं में भी लगातार विस्तार कर रहा है।