देहरादून। उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशालय में खरीदारी में खेल होना कोई नई बात नहीं है लेकिन इस बार विभाग द्वारा खरीदी गए एनेस्थीसिया वर्कस्टेशन में बड़ा खेल ऑडिट के दौरान पकड़ा गया है जिसके बाद उसमें ऑडिट पहरा भी लग गया है सूत्रों की माने तो अधिकारी अब उसे ऑडिट पहरे को हटवाने के लिए खूब मशक्कत भी कर रहे हैं आलम यह है कि ऑडिट के दौरान खरीदारी में कई खामियां पकड़ी गई है जिससे विभाग के अधिकारियों की भी नींद उड़ी हुई है। एनेस्थीसिया वर्कस्टेशन मशीन पहले से ही विवादो में थी लेकिन विभाग में मौजूद अधिकारी नोकरी और नियम दोनो को तांक पर रख कर कैसे नियमो की धज्जियां केसे उड़ा रहे हैं इसका अंदाजा ऑडिट में पकड़ी गई खामी से लगाया जा सकता है।। पिछले 10 दिनों से विभाग ऑडिट पहरा हटाने को लेकर खूब तोड़-जोड भी कर रहा है जिससे मामले का खुलासा ही ना हो सके ।। दरअसल स्वास्थ्य महानिदेशालय पहले भी अपनी खरीदारी को लेकर विवादों में था और अब एक बार फिर हालत पहले जैसे बनते हुए दिखाई दे रहे हैं आपको बता दे कि पूर्व में हुई खरीदारियों के दौरान अधिकारियों के द्वारा बरती गई लापरवाही के चलते उन्हें उस पद से विदा भी किया गया था