देहरादून। आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल के सख्त निर्देशों के बाद राजधानी देहरादून में अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। क्रिसमस और नए साल के मद्देनज़र आबकारी विभाग द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि अवैध शराब की तस्करी और बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। इसी क्रम में बुधवार को कैनाल रोड स्थित 18 बॉडीगार्ड बार में आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान बार से अवैध रूप से लाई गई उत्तर प्रदेश की शराब बरामद की गई। अधिकारियों के अनुसार यह शराब बिना वैध अनुमति और उत्तराखंड आबकारी नियमों के विपरीत बार में रखी गई थी। टीम ने मौके पर ही शराब को जब्त करते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि शराब को बाहर से मंगाकर बार में परोसा जा रहा था, जो नियमों का सीधा उल्लंघन है।जिला आबकारी अधिकारी वीके जोशी ने बताया कि त्योहारी सीजन में शराब की खपत बढ़ जाती है, इसी का फायदा उठाकर कुछ लोग अवैध शराब की बिक्री करने की कोशिश करते हैं। इससे न सिर्फ सरकार के राजस्व को नुकसान होता है, बल्कि आम जनता के स्वास्थ्य पर भी गंभीर खतरा पैदा हो सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए देहरादून समेत पूरे जिले में लगातार चेकिंग की जा रही है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सभी बार और होटल संचालकों को पहले ही चेतावनी जारी की जा चुकी है कि वे केवल वैध रूप से खरीदी गई और विभाग से अनुमोदित शराब ही अपने प्रतिष्ठानों में रखें और परोसें। किसी भी अन्य राज्य से लाई गई या अवैध शराब पाए जाने पर संबंधित संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माना, लाइसेंस निलंबन या निरस्तीकरण तक की कार्रवाई शामिल हो सकती है।
आबकारी विभाग ने यह भी कहा कि अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और शहर के अन्य बार, क्लब और ढाबों में भी औचक निरीक्षण किए जाएंगे। विभाग का उद्देश्य न केवल अवैध शराब पर रोक लगाना है, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखना और कानून व्यवस्था को बनाए रखना भी है।


