देहरादून, उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में खरीदारी हमेशा से ही चर्चाओं में रही है चाहे फिर वह मशीनें हो या फिर स्वास्थ्य विभाग द्वारा खरीदा जा रहे जरूरी सामान।। तमाम चीजों को लेकर शिकायतें विवाद और चर्चा हमेशा से ही रही है अब एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग में करोड़ों रुपयों की लागत से 160 अलग-अलग मशीनें खरीदी जानी है जिसकी लिस्ट भले ही अभी सरकारी पोर्टल पर जारी नहीं हुई है लेकिन विभाग के वेंडर्स (ठेकेदारों) को यह लिस्ट जरूर उपलब्ध करा दी गई है.. विभाग के वेंडर्स के बीच घूम रही यह लिस्ट विभाग के द्वारा मिली हो या नही लेकिन चर्चाओं में जरूर बनी हुई है। दरअसल सूत्र भी बता रहे हैं कि तमाम उपकरण खरीदारी को लेकर अभी से ही स्पेसिफिकेशन और अधिकारियों के चक्कर लगना भी शुरू हो गए हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा मशीनें गिद्ध की तरह नजरे गड़ाए बैठे ठेकेदारों को मिल सके।। तमाम ठेकेदार ऐसे भी नजर आ रहे हैं जो अधिकारियों के साथ कभी खुले बाजार में तो कभी विभाग के गलियारों में घूमते हुए दिखाई देंगे, जो इस समय सेटिंग गेटिंग में पूरी जोड़-तोड़ भी लगाए हुए हैं।। नियमों की दुहाई देने वाले विभाग में नियम कितने मायने रखते हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जो मशीनें खरीदी जानी है उसकी लिस्ट पहले ही ठेकेदारों को थमा दी गई है जिससे स्पेसिफिकेशन तैयार कराकर टेंडर में अपने अनुसार शर्तों को डलवाया जा सके।। स्वास्थ्य विभाग में यह कोई पहली बार नहीं है कि ठेकेदारों को टेंडर आने से पहले ही तमाम सामान की जानकारी मिल गई हो, इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आए।। जिस पर कभी सरकार तो कभी शासन के द्वारा जांच के निर्देश भी दिए गए लेकिन जांच के नाम पर स्वास्थ्य विभाग में आज भी ढाक के तीन पात ही हैं न जांच होती है और ना ही दोषियों पर कार्रवाई।।