राज्य में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए लंबे समय से चिकित्सा चयन बोर्ड प्रक्रिया अपनाए हुए हैं जिसका रिजल्ट 21 मार्च 2021 को चिकित्सा चयन बोर्ड द्वारा स्वास्थ्य महानिदेशालय को दे दिया गया था लेकिन स्वास्थ्य महानिदेशालय की लचर कार्यप्रणाली के चलते आज तक चिकित्सकों की तैनाती नहीं हो सकी थी अब कोविड के मामलों में इजाफा हुआ तो कुंभकरण की नींद में सोए हुए अधिकारियों ने भी एकाएक 345 चिकित्सकों के नियुक्ति का आदेश जारी कर दिये है। हालांकि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने डॉक्टरों की नियुक्ति को लेकर मील का पत्थर बताया उन्होंने कहा कि राज्य में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है।