अंकिता हत्याकांड: CM धामी से अंकिता के परिवार की भावुक मुलाकात..धामी बोले-मिलेगा पूरा न्याय

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड के एकबार फिर चर्चा में आने से पूरे प्रदेश में उथल-पुथल मच चुकी है,राज्य सरकार लगातार मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच को लेकर आश्वस्त करती रही लेकिन विपक्ष और प्रदेश की जनता ने आश्वासन के खिलाफ अपना प्रदर्शन जारी रखा। वहीं बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रेस वार्ता के दौरान अंकिता के माता-पिता से मुलाकात करने का वादा किया था जिसे पूरा करते हुए बुधवार देर शाम मुख्यमंत्री धामी ने मुख्यमंत्री आवास में अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी और माता सोनी देवी से भेंट की। इस दौरान पीड़ित परिवार ने प्रकरण से जुड़ी अपनी भावनाएं और मंतव्य मुख्यमंत्री के सामने रखे।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के दौरान अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने मामले की निष्पक्ष CBI जांच की भावना व्यक्त करी, वहीं मुख्यमंत्री धामी ने पूरी संवेदनशीलता के साथ उनकी बात सुनी और आश्वस्त किया कि राज्य सरकार मजबूती से उनके साथ खड़ी है। मुख्य्मंत्री धामी ने कहा कि अंकिता प्रकरण पर न्याय सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता देने और मांगो पर सकारात्मक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड 2027 विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने बढ़ाया कुनबा, 30 नये सदस्य…कांग्रेस का 'मनरेगा बचाओ' अभियान
बाइट – पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

वीरेंद्र भंडारी ने दोहराई CBI जांच की मांग


वहीं बुधवार दोपहर को अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बयान पर अपने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि बेटी की हत्या के बाद से ही पीड़ित परिवार सरकार से लगातार CBI जांच की मांग करता रहा है। अंकिता के पिता ने स्पष्ट किया कि जब तक इस पूरे हत्याकांड मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच नहीं होती, तब तक परिवार को न्याय मिलने की उम्मीदें धुंधली होती जाएंगी। इसके अतिरिक्त अंकिता के पिता ने बुधवार को तथाकथित वीआइपी के काल डिटेल खंगाले जाने की मांग की थी और यह भी कहा कि अभिनेत्री उर्मिला सनावर के बयान दर्ज होने के बाद परिवार इस प्रकरण में अग्रिम निर्णय लेगा। वीरेंद्र भंडारी ने भाजपा के सांसद, विधायक, मंत्रियों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से न्याय की इस लड़ाई में साथ उनका साथ देने का आह्वान किया और 11 जनवरी को प्रस्तावित उत्तराखंड बंद को शांतिपूर्ण रखने की अपील भी की।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी का बड़ा ऐलान, टिहरी झील बनेगी वर्ल्ड टूरिज्म हब…बताए रोजगार-विकास के नए रास्ते

वायरल ऑडियो पर धामी बोले- षड्यंत्रकारी मांगें माफी


अंकिता हत्याकांड से जुड़े कथित ऑडियो को लेकर भी मुख्यमंत्री धामी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संबंधित मामले में बार-बार ऑडियो का सामने आना इस बात की ओर इंगित करता है कि उक्त प्रकरण को लेकर पिछले कुछ समय से षड्यंत्र किया जा रहा है और इससे प्रदेश की जनता को गुमराह करने का प्रयास हो रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ऐसे लोगों को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। गौरतलब है कि उर्मिला सनावर और सुरेश राठौर का एक और ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें सुरेश राठौर, उर्मिला से भाजपा उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम को फंसाने की बात करता सुनाई दे रहा है।