भाजपा पूर्व विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी उर्मिला सनावर ने अंकिता भंडारी हत्याकांड पर वीडियो जारी कर सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचाया, वहीं जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उर्मिला सनावर की वीडियो पर तीखा वार किया तो भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पर पलटवार करते हुए उर्मिला सनावर ने एक और वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं। उत्तराखंड में आरोप-प्रत्यारोप और जुबानी जंग की राजनीति गहराती जा रही है, वहीं उर्मिला सनावर द्वारा जारी करी गई नई वीडियो पर अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का गंभीर पलटवार आया है, भट्ट ने कहा कि-उर्मिला बहन पूरी तरह कांग्रेस के हाथ में खेल रही है। उसके मूल पति का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे वो कह रहे हैं कि उर्मिला पैसों के लिए कुछ भी कर सकती है। महेंद्र भट्ट ने उर्मिला द्वारा उनके ऊपर लगाए गए आरोपों को लेकर कहा कि उत्तराखंड का ब्राह्मण समाज कभी भी कांग्रेस को माफ नहीं करेगा क्योंकि इसमें कांग्रेस का हाथ है।
उर्मिला सनावर को अंकिता की मां का समर्थन
उत्तराखंड में एक ओर जहां सत्तपाक्ष और विपक्ष आपस में आरोप की राजनीति कर रहे हैं, वहीं उर्मिला सनावर द्वारा जारी वीडियो के सोशल मीडिया पर तहलका मचाने के बाद अंकिता भंडारी की मां का भी ताजा बयान सामने आया है। दरअसल, अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी ने इस मुद्दे को उजागर करने के लिए उर्मिला सनावर का धन्यवाद किया। अंकिता की मां सोनी देवी कहती हैं कि उन्हें उर्मिला सनावर से खासा आशाएं हैं, उन्होंने आगे कहा कि उर्मिला सनावर के पास जो भी सबूत हैं उन्हें वह कोर्ट के समक्ष पेश करें ताकि उनकी बेटी को न्याय मिल सके।


