अमित शाह के दौरे से भाजपा के साथ कांग्रेस को भी मिली नई ऊर्जा

ख़बर शेयर करें

ल उत्तराखंड में 2022 चुनाव का शंखनाद हो चुका है भाजपा के केंद्रीय नेता उत्तराखंड की धरती पर लगातार अलग-अलग कार्यक्रमों में पहुंच रहे हैं जहां वह कांग्रेस पर तीखे प्रहार कर रहे हैं आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड पहुंचकर पूर्व सीएम हरीश रावत को आड़े हाथ लिया।। जिसके बाद अब हरीश रावत ने अमित शाह पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा एक मुद्दा विहीन पार्टी बनकर रह गई है लिहाजा भाजपा के नेताओं को उठते बैठते सिर्फ कांग्रेस ही कांग्रेस नजर आ रही है।। उन्होंने कहा कि वह हर प्रकार की बहस के लिए तैयार हैं सरकार को 5 साल की अपनी उपलब्धियां बतानी चाहिए जबकि वह कांग्रेस के कार्यकाल को कोसने का काम कर रहे हैं।।नकली शराब के मामले में भी हरीश रावत ने भाजपा से जवाब मांगा। उन्होंने कहा कि नकली शराब से भाजपा के शासनकाल मे कई लोगो की मौत हुई थी।।

यह भी पढ़ें -  मेडिकल बनाने को लेकर अस्पताल में डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट, स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल... जांच टीम गठित