कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार की तरफ से संपूर्ण राज्य में रविवार का कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किया गया था लेकिन शराब की दुकानों को लेकर कोई स्पष्ट आदेश नहीं दिया गया जिससे आज सुबह पहले शराब की दुकानें खुली और बाद में पुलिस ने उन दुकानों को बंद करा दिया अधिकारियों के बीच तालमेल की कमी के चलते इस तरीके के हालात अक्सर पैदा होते रहे हैं ऐसे में अधिकारियों को आपसी सामंजस्य बैठाने की जरूरत है जिससे कि इस तरह के गतिरोध उत्पन्न ना हो इससे पहले भी लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानों को बंद किए जाने के आदेश जारी किए गए थे जिसके बाद शराब कारोबारियों का 8 दिन अधिभार एडजस्ट करना सरकार के लिए टेढ़ी खीर साबित हुआ था अब एक बार फिर हालात कुछ ऐसे ही बनते दिखाई दे रहे हैं जिसमें देहरादून में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू लगाए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। हालांकि राज्य के कई अन्य जनपदों में अभी भी शराब की दुकानें खुली है ऐसे में देहरादून जनपद में शराब की दुकानों का ना खुलना दर्शा रहा है कि अधिकारी कितने तालमेल के साथ आदेश जारी कर रहे हैं