चिकित्सा शिक्षा विभाग में 1455 नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति पर मंडरा रहे संकट बादल अब पूरी तरह से छठ गए है।। हाईकोर्ट के द्वारा 11 नवम्बर तक आवेदन करने का अभ्यर्थियों को अंतिम मौका दिया था जिसका लाभ उठाते हुए 6 और अभ्यर्थियों के द्वारा आवेदन किया गया है। सिस्टम को पारदर्शी बनाते हुए राज्य की धामी सरकार लगातार युवाओं को रोजगार मुहैया करा रही है।। अकेले स्वास्थ्य में ही हजारों लोगों की नियुक्ति धामी सरकार के द्वारा की गई है। इसी का नतीजा है कि नियुक्ति के नाम पर खेल नहीं हो रहा।। लिहाजा हर पहलू को ध्यान में रखते हुए रिजल्ट तैयार किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द प्रक्रिया को अंजाम देते हुए रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा जिससे मेडिकल कॉलेजों को अनुभवी नर्सिंग स्टाफ मिल पाएगा।।