साइबर क्राइम के मामलों में हो रहे इजाफे के बाद पुलिस अधिकारी गंभीर, लोगो को भी अब किया जा रहा जागरूक

ख़बर शेयर करें

साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन में थाना बसन्त बिहार जनपद देहरादून निवासी एक व्यक्ति द्वारा शिकायत दर्ज करायी कि उनके द्वारा ओ0एल0एक्स (OLX) पर अपनी बाइक KTM  बेचने का विज्ञापन डाला गया था जिस पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनसे फोन के माध्यम से सम्पर्क कर बाइक खरीदने की बात कहकर गूगल पे के माध्यम से भुगतान करने के नाम पर गूगल पे पर लिंक भेजकर धोखाधडी से खाते से रुपये 72000/- ऑनलाईन धोखाधडी की गयी  । जिस पर साईबर थाने पर अभियोग पंजीकृत किया गया है, तथा प्रकरण अग्रिम कार्यवाही/विवेचना हेतु  सम्बन्धित जनपद को प्रेषित किया गया ।
2- गढ़ीकेन्ट देहरादून निवासी शिकायतकर्ता द्वारा साईबर थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा आरोप अंकित किये गये कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर स्वंय को रिक्रूटमेन्ट ऑथौरिटी बताते हुये अपोलो अस्पताल में नौकरी दिलाने की बात कही तथा एप्लीकेशन फीस के रुप में में 750 रुपये बताये गये खाते में जमा कराने को कहा गयी । उनके द्वारा इस पर विश्वास कर उक्त धनराशि स्थानान्तरित कर दी, जिस पर पुनः फोन द्वारा सम्पर्क कर साईबर अपराधी द्वारा उनको बताया गया, कि उनका चयन हो गया है तथा विभिन्न तिथियों में अलग अलग शुल्क के नाम पर लगभग 01 लाख 40 हजार रुपये से अधिक की धनराशि बताये गये खातो में जमा करवा ली । इस पर साईबर थाने से उपनिरीक्षक निर्मल भट्ट द्वारा कार्यवाही करते हुये संदिग्ध / लाभार्थी के एक्सिज बैंक के खातो को फ्रीज कराया गया है । सम्बन्धित बैंक से पत्राचार कर खाता धारक की जानकारी प्राप्त कर प्रकरण को अग्रिम कार्यवाही हेतु सम्बन्धित जनपद को प्रेषित किया गया है ।    
3- यमुना कालोनी निवासी एक महिला द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन में शिकायत अंकित की गयी कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पी0एन0बी0 कस्टमर केयर अधिकारी बनकर स्वंय को पंजाब नेशनल बैक हेल्प लाईन से बताते हुये उनसे फोन के माध्यम से सम्पर्क कर उनके बैक खाते एंव एटीएम की जानकारी प्राप्त कर OTP के माध्यम से बैंक खाते से लगभग 49,990/- रुपये की ऑनलाईन निकासी की गयी है । प्रार्थना पत्र की जांच साईबर थाने के उपनिरीक्षक प्रतिभा द्वारा की गई, शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध कराये गये दस्तावेजो के आधार पर जानकारी हुयी कि साईबर ठग द्वारा विभिन्न ऑनलाईन गेटवे का प्रयोग करते हुये धनराशि स्थानान्तरित की गयी है, जिस पर तत्काल विभिन्न नोडल अधिकारियों से कार्यवाही हेतु सम्पर्क किया गया । जिसमें से पेटीएमसे शिकायतकर्ता के रू0 49990/-(संपूर्ण धनराशि) रिफण्ड करायी गयी है । शिकायतकर्ता द्वारा साईबर थाने की कार्यवाही की प्रशंसा करते हुये धनराशि वापस कराने पर आभार व्यक्त किया गया । संदिग्ध व्यक्ति /लाभार्थी के खाता धारक के समस्त विवरण प्राप्त कर प्रकरण को कार्यवाही हेतु सम्बन्धित जनपद को भेजा गया ।
4- जी.एम.एस. रोड़ देहरादून निवासी एक व्यक्ति ने थाने पर शिकायत दर्ज करायी कि वे फेसबुक चलाते है तथा फेसबुक पर ही उनकी एक अंजान महिला से दोस्ती हुई । कुछ समय पश्चात उन दोनो के मध्य आपसी बातचीत होने लगी । फिर एक दिन उक्त महिला मित्र ने उन्हें विडियो कॉल कर दबाब में लाकर उसे निर्वस्त्र होने पर मजबूर कर उनकी न्यूड फिल्म बना दी । तथा फिर उन्हें ब्लेकमेल कर रुपये 50,000 उनके बताये गये खाते में स्थानान्तरित करवा लिये । शिकायत प्राप्त होने पर थाने से उपनिरीक्षक निर्मल भट्ट द्वारा सम्बन्धित नोडल अधिकारी से सम्पर्क कर कोटक महिन्द्रा बैंक के संदिग्ध / लाभार्थी खाते को फ्रीज कराया गया है । खाता धारक के समस्त विवरण प्राप्त कर प्रकरण को कार्यवाही हेतु सम्बन्धित जनपद को भेजा गया ।
इसके साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि ऑनलाईन प्लेटफार्म पर खरीदारी या सामान बेचते वक्त द्वितीय पार्टी में तत्काल विश्वास ना करें। सामान को भौतिक रुप से देखने व विक्रेता/क्रेता से व्यक्तिगत रुप में मिलकर ही भुगतान करें ।

अधिकांशतः देखा गया है कि साईबर ठगो द्वारा स्वयं को भारतीय सेना में कार्यरेत बताते हुये सामान को खरीदने या बेचने हेतु सोशल साईट्स पर संपर्क किया जा रहा है, ऐसे मामलो में सावधानी बरते । किसी भी दशा में अग्रिम भुगतान न करें, सामान प्राप्त होने पर ही भुगतान करें । 

ऑनलाईन जॉब दिलाने वाली वेबसाईट पर रजिस्ट्रेशन के उपरान्त यदि आपको फोन काल / वाट्सअप के माध्यम से चयनित होने / नौकरी प्राप्त करने के लिये धनराशि की मांग की जाती है तो सतर्क हो जायें, किसी भी प्रकार की धनराशि जमा करने से पूर्व भली प्रकार जांच (भौतिक सत्यापन) अवश्य कर लें । 

कभी भी अपनी व्यक्तिगत या बैंकिग डिटेल्स को फोन व वाट्सअप कॉल पर किसी से भी साझा न करें। कोई भी बैंक या वॉलेट आपको फोन कर आपकी बैंकिग डिटेल नही मांगता है ।

कोई भी बैंक डाक्यूमैन्ट वैरिफेकेशन / अपडेट के लिये किसी को भी फोन पर अपनी बैंकिंग डिटेल शेयर न करें ।