देहरादून, पिछले 3 महीने से पानी के संकट से जूझ रहे उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशालय के कर्मचारियों को शासन की हरी झंडी मिलने के बाद अब पानी की आपूर्ति हो गई है पानी आने के बाद कर्मचारियों ने भी राहत की सांस की सांस ली है। दरअसल पानी न आने के चलते कर्मचारियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी महज फाइल फाइल करके अपनी जिम्मेदारियां की इतिश्री कर रहे थे।। मामला शासन तक पहुंचा तो हरी झंडी मिलते ही महानिदेशालय के कर्मचारियों को पानी मिलने लगा।। दरअसल आचार संहिता के बीच स्वास्थ्य महानिदेशालय में पानी की भारी कमी के चलते लोग परेशान थे जिसको समाचार 4 यू के द्वारा प्रमुखता के साथ उठाया गया था।। मामले का संज्ञान अधिकारियों ने लिया पहले एचएमएम के द्वारा 3.50 लाख से ज्यादा क्या बजट स्वीकृत किया और अब शासन ने अपनी मोहर लगाकर कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई , जिसके बाद स्वास्थ्य महानिदेशालय में पानी की आपूर्ति होने लगी।।