उत्तराखंड में कोरोना से मौतों का आंकड़ा भले ही सरकारी रिकॉर्ड में कम दर्शाया जा रहा हो लेकिन बैकलॉग की मौतों का आंकड़ा चौंकाने वाला है जिससे सरकारी सिस्टम की पोल लगातार खुलती चली जा रही है राज्य में आज बैकलॉग की 217 मौतों को दर्शाया गया जिससे साफ हो जाता है कि अधिकारी इन मौतों के मामले को लेकर लापरवाह बने हुए हैं हालांकि मौतों का आंकड़ा छुपाने वाले सभी जनपदों के सीएमओ और संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी भेजा जा गया है
बाबा नीम करोली अस्पताल नैनीताल:12
बेस अस्पताल अल्मोड़ा:36
सीएचसी लमगड़ा:01
स्टेट एलोपैथिक डिस्पेंसरी धौलछीना:01
बेस अस्पताल कोटद्वार:32
कोविड हेल्थ सेंटर कोटेश्वर, रुद्रप्रयाग:21
जिला अस्पताल पिथौरागढ़:47
जिला अस्पताल बागेश्वर:12
राजकीय दून मेडिकल कालेज:01
सेना अस्पताल पिथौरागढ़:07
साईं अस्पताल नैनीताल:08
एसचीएच हल्द्वानी :02
विनय विशाल हेल्थकेयर हरिद्वार:25
अल्मोड़ा:05
पौड़ी गढ़वाल:08
