एसएसपी के आदेशों के बाद जागा सोया हुआ सिस्टम। स्पा सेंटर्स पर हुई छापेमारी

ख़बर शेयर करें

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा राजधानी देहरादून में संचालित स्पा सेन्टरों के सत्यापन व क्रियाकलापो के सन्दर्भ में जारी दिशा निर्देशो के क्रम में आज दिनाँक 21.01.2021 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर , क्षेत्राधिकारी नगर के प्रवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बसन्त विहार द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित करते हुये थाना क्षेत्र स्थित समस्त स्पा सेन्टरों में छापामार की कार्यवाही अमल में लायी गयी तो अधिकतर स्पा सेन्टरों में संचालकों द्वारा अपने अधीनस्त काम करने वाले कर्मचारियों का विस्तृत ब्यौरा व ग्राहकों का रजिस्टर व्यवस्थित रुप से तैयार नही किये जाने पर समस्त स्पा सेन्टरों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करते हुये कुल 17 चालान करते हुये कुल 1 लाख सत्तर हजार रुपये का जुर्माना लगा कर चेतावनी जारी कर अपने-अपने स्पा सेन्टरों में काम करने वाले कर्मियों की सूची /ID PROOF / बाहरी जनपदो से आकर काम करने वाले युवक युवतियों का विस्तृत ब्यौरा उपल्ब्ध कराने, स्पा सेन्टरों में आने वाले प्रत्येक ग्राहक का रिकॉर्ड रजिस्टर में आई0डी0 प्रूफ, मोबाईल नम्बर सहित अंकित करने व स्पा सेन्टर में निर्धारित स्थानो पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाने के कङे निर्देश दिये गये । स्पा सेन्टरों की नियमित रुप से लगातार निगरानी करने हेतु थाना स्तर पर अलग सें एक टीम गठित करते हुये प्रत्येक सप्ताह स्पा सेन्टरों के कर्मचारियों का सत्यापन करने व सी0सी0टी0वी कैमरो की रिकार्डिंग की निगरानी करने हेतु नियुक्त की गयी ।हालांकि एसएससी के निर्देशों के बाद भी महज यह कार्रवाई सिर्फ वसंत विहार इलाके मेंं हुई जबकि शहर भर में ऐसे तमाम स्पा सेंटर हैं जहां स्पा सेंटर्स की आड़ में गोरखधंधा संचालिित हो रहे है