शिक्षा विभाग के अधिकारी के कारनामो का बड़ा खुलासा

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड शिक्षा विभाग के अधिकारियों के कारनामों को देखते हुए खुद आला अधिकारी भी अब सकते में दिखाई दे रहे हैं जिसको देखते हुए हरिद्वार जनपद के विकासखंड नारसन में तैनात उप शिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौड़ के मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा एक विस्तृत जांच रिपोर्ट महानिदेशक समेत शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को प्रेषित की है जिसमें उनके ऊपर तमाम अनियमितताओं के खुलासे भी हुए हैं मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार आनंद भारद्वाज ने रिपोर्ट में साफ लिखा है कि बृजपाल सिंह राठौड़ का चयन उत्तराखंड शासन कार्मिक अनुभाग 2 के शासनादेश 16 अक्टूबर 2014 द्वारा उप प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सहायक निदेशक एससीईआरटी विधि अधिकारी स्टाफ ऑफिसर मुख्यालय के पद के सापेक्ष हुआ है जबकि बृजपाल सिंह राठौड़ द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बोर्ड पर अपने नाम के सम्मुख पीसीएस अंकित किया है जो कि ना केवल विधि नियम विरुद्ध है अपितु सामान्य जनता को गुमराह करने वाला भी है ऐसे काबिल अधिकारियों पर अब कार्रवाई की भी तैयारी हो रही है। जबकि रिपोर्ट में 9 बिंदुओं की विस्तृत जांच रिपोर्ट आला अधिकारियों को भेजी गई है।