नर्सेज और स्वास्थ्य महानिदेशक के बीच वार्ता

ख़बर शेयर करें

देहरादून, 9 सूत्रीय मांगों को लेकर आज नर्सेज की महानिदेशक के साथ बैठक आहूत की गई है जिसमे नर्सेज एसोसिएशन आज डीजी के सामने अपना पक्ष रखेंगी। नर्सेज एक दिन की वेतन कटौती को तत्काल रोकने के साथ ही वेतन विसंगति, पदोन्नति, रिक्त पदों को जल्द भरे जान, व केंद्र के समान नर्सेज का पदनाम परिवर्तन किए जाने की मांग कर रही है बैठक में ठोस निर्णय ना होने पर नर्सेज ने 20 सितम्बर तक मांग पूरी ना होने पर 21 सितम्बर को सामूहिक अवकाश का ऐलान किया वही30 सितम्बर से राज्यभर की सभी नर्सेज कार्य बहिष्कार करेंगी।