विदेशी पटाखों की बिक्री पर लगी रोक

ख़बर शेयर करें

डायरेक्टरेट ऑफ रेवन्यू इंटलीजेंस मुख्याल से पुलिस विभाग को दिशा निर्देश जारी किए है जिसको देखते हुए विदेशी पटाखों व आतिशबाजी की बिक्री पर पुलिस ने पूरी तरहां से रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए है आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार ने सभी जनपदों पुलिस अधीक्षकों को इनकी बिक्री पर रोक लगाते हुए पटाखों की दुकानों की सख्ती के साथ निगरानी करने के आदेश जारी किए है उन्होंने बताया कि नियमानुसार जिलाधिकारी पटाखों की बिक्री के लिए लाइसेंस जारी करते है लेकिन उसमें भी सिर्फ भारत मे ही निर्मित पटाखों को बेचे जाने के लिए लाइसेंस दिया जाता है विदेशी पटाखे इस लाइसेंस से नही बेचे जा सकते है अब केंद्र से मिले पत्र के बाद सभी जनपद पुलिस को इसकी बिक्री पर रोक लगाते हुए कार्रवाई की जाए।देश में विदेशी पटाखों और आतिशबाजी की बिक्री और संग्रह पर प्रतिबंध है, लेकिन जनसामान्य को इसकी जानकारी बहुत अधिक नहीं है। इसके अभाव में दीपावली के अवसर पर जाने-अनजाने व्यक्ति ऐसे पटाखे खरीद लेते हैं। इस लिहाज से देखें तो उत्तराखंड में भी दीपावली के मौके पर चीन निर्मित पटाखे और आतिशबाजी समेत अन्य सामग्री यहां पहुंचती रही है। ये आतिशबाजी अत्यधिक प्रदूषण फैलाने वाली होती है। साथ ही इनसे खतरा भी अधिक होता है।