पीएसी के 75 हेड कॉन्स्टेबल बने प्लाटून कमांडर

ख़बर शेयर करें

लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे पीएसी के हेड कांस्टेबल अब दरोगा बनने जा रहे हैं जिसको लेकर आज विधिवत आदेश जारी हो रहे हैं डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि प्रमोशन के साथी अब जल्द ही रैंकर को लेकर भी तैयारी की जा रही है जिसको लेकर अधीनस्थ चयन आयोग के साथ बैठक होनी है उन्होंने बताया कि लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं पीएसी के हेड कांस्टेबल को प्लाटून कमांडर के पद पर प्रमोशन किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अधीनस्थ चयन आयोग के साथ बैठक के बाद रैंकर परीक्षा का रास्ता भी साफ हो जाएगा। राज्य में 600 सिपाही हेड कांस्टेबल बनेंगे, सिविल पुलिस के 62 हेड कांस्टेबल सब इंस्पेक्टर बनेंगे। पीएसी के 75 हेड कांस्टेबल सब इंस्पेक्टर बनेंगे।