सिस्टम की दरियादिली के बाद 24 घंटे में खुली 51 इंपोर्टेड शराब की दुकानें, बनी चर्चाओं का विषय

ख़बर शेयर करें

देहरादून, राज्य में शराब कारोबारियों को लेकर सिस्टम की दरियादिली चर्चाओं का विषय बनी हुई है। 24 घंटे में ही 53 दुकानों को पहले बंद कराना और फिर 51 दुकानों को खुलवा भी दिया गया जो किसी के गले नही उतर रहा है। हालांकि पहले अधिकारी घटनाक्रम के पीछे अलग ही तर्क दे रहे थे।। दरअसल अकेले देहरादून में ही 53 इंपोर्टेड लीकर शॉप है। जिन पर 2 दिन पूर्व आबकारी विभाग के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए कार्रवाई की गई थी । लेकिन महज 24 घंटे के भीतरी ही बंद की गई 53 दुकानों में से 51 दुकानों को खोल भी दिया गया जो शहर भर में चर्चाओं का विषय बना हुआ है।।

यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य विभाग का स्टोर बना भ्रष्टाचार का अड्डा, जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे मुख्यमंत्री धामी ने दिए जांच के आदेश… सचिव स्वास्थ्य ने गठित की जांच टीम...