गढ़वाल रेंज के 38 नए निरीक्षकों का इंतजार हुआ समाप्त, डीआईजी रेंज ने किए जनपदों में भेजे जाने के आदेश जारी

ख़बर शेयर करें

प्रमोशन के बाद गढ़वाल रेंज भेजे गए 38 निरीक्षकों को डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने अलग अलग जनपदों में भेजे जाने के तैनाती आदेश जारी कर दिए । लगभग तीन माह पूर्व 86 उप निरीक्षकों का प्रमोशन करते निरीक्षक में बनाने के आदेश जारी किए गए थे जिसके अब उन्हें जनपदों में तैनाती मिलनी है। डीआईजी नीरू गर्ग ने बताया कि तबादला और पोस्टिंग में पूर्ण पारदर्शिता के साथ काम निरीक्षकों को जनपदों में तैनाती आदेश जारी किए गए है। गढ़वाल रेंज से आज 29 निरीक्षकों की सूची जारी की गई है।