,उत्तराखंड का स्वास्थ्य विभाग आए दिन अपने नए कारनामों के चलते चर्चाओं में बना रहता है अब एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग ने अलग ही कारनामा किया है जिसमें विभाग द्वारा कोविड-19 के दौर में एंटीजन टेस्ट के नाम पर ही बड़ा गड़बड़झाला कर दिया राज्य में कोविड रैपिड एंटीजन किट 410 रुपये से लेकर 400 रुपये तक क्रय की गई लेकिन कंपनियों का भुगतान ना होने के चलते उनके द्वारा किट उपलब्ध कराने में असमर्थता व्यक्त की गई तो विभाग के काबिल अधिकारियों ने एंटीजन टेस्ट के नाम पर संपूर्ण जांच ही एक कंपनी को दे दी गई । जिसमें वर्तमान में रखे गए लैब टेक्नीशियन की भी आवश्यकता समाप्त हो जाएगी। सूत्रों के अनुसार विभाग ने एक कंपनी से 1200 से ज्यादा कीमत तय करते हुए टेस्ट की पूरी जिम्मेदारी उक्त कंपनी को दे दी गई। हालांकि अब अधिकारी इस मामले पर शासन से राय मांग रहे हैं विभाग के अधिकारियों के कारनामे भी गजब ही हैं पहले टेंडर खोल दिया गया और अब शासन से राय मशवरा किए जाने की बात की जा रही है ऐसे में यह बात किसी के गले नहीं उतर रही है कि आखिरकार जब टेंडर खुल गया तो अब राय मशवरा का औचित्य ही क्या बनता है स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया कि टेंडर खोल दिया गया है जो कंपनी L1 आई है उसको काम देने से पहले शासन से अंतिम निर्णय होगा उसके बाद ही सभी जनपदों में कंपनी को एंटीजन टेस्ट का काम सौंपा जाएगा।
