स्वास्थ्य महानिदेशालय की महत्वपूर्ण विंग ठप

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड स्वास्थ्य महानिदेशालय के स्टोर अनुभाग में ज्यादातर स्वास्थ्य कर्मियों के पॉजिटिव आने के बाद स्टोर को फिलहाल बंद कर दिया गया है जिसका असर विभाग की क्रय प्रक्रिया पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है। ज्यादातर अधिकारियों व कर्मचारियों के पॉजिटिव आने के बाद जहां स्वास्थ्य महानिदेशालय में हड़कंप मचा हुआ है सूत्रों के अनुसार वहीं चंद अधिकारी बाहरी लोगों के साथ महानिदेशालय के भीतर ही घंटों समय बिता रहे हैं जिनकी थर्मल स्क्रीनिंग तक नही होती है जिसका खामियाजा अब महानिदेशालय के उन कर्मचारियों को भी भुगतना पड़ रहा है जो लगातार राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं सूत्रों की माने तो महानिदेशालय स्तर पर स्टोर में तैनात कर्मचारियों के पॉजिटिव आने के बाद वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में अधिकारी व दूसरा स्टाफ तैनात करने की तैयारी हो रही है जिससे अधर में अटके टेंडर्स को समय रहते पूरा किया जा सके। लगातार राज्य में कोरोना का आंकड़ा बढ़ रहा जिसको देखते हुए सरकार से लेकर विभाग के अधिकारी गंभीर दिखाई दे रहे है।