राज्य में अनलॉक के बाद बेलगाम शराब कारोबारियों के ऊपर नकेल कस पाने में नाकाम आबकारी विभाग के अधिकारियों को एक बार छावनी परिषद के अधिकारियों के द्वारा व्यवस्था सुधारे जाने को लेकर शिकायत की है। पौड़ी जनपद के लैंसडाउन छावनी परिषद एरिये की शराब की दुकान पर ओवर रेटिंग को लेकर सीईओ छावनी परिषद भूपति रोहित ने आपत्ति दर्ज कराते हुए शिकायत दर्ज की है उन्होंने बताया कि शराब की ओवर रेटिंग को लेकर एसडीएम लैंसडाउन और जिला आबकारी अधिकारी को इसकी शिकायत की है। हालांकि आबकारी मुख्याल भी समय समय पर ओवर रेटिंग पर नकेल कसे जाने को लेकर जनपदों के अधिकारियों को निर्देश जारी करते रहे है लेकिन जनपद के अधिकारी मुख्यायल के आदेशों का पालन कराने को ही अपनी तोहीन मानने लगे है। ये हाल तब है जबकि मुख्यालय स्तर पर इन सभी मामलों को लेकर आयुक्त समीक्षा कर रहे है।
