पूर्व शिक्षा मंत्री ने खोला वर्तमान शिक्षा मंत्री के खिलाफ मोर्चा

ख़बर शेयर करें

पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर वर्चुअल क्लास के माध्यम से संबोधन के खिलाफ अपने आवास पर एक दिवसीय धरना दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस पर प्रदेश के शिक्षकों को सैकड़ों की संख्या में वर्चुअल सेंटरों में बुलाकर उनको संबोधित करना कोरोना संक्रमण को न्योता देना है। साथ ही इस प्रकार से संबोधन करने का औचित्य भी क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य के शिक्षा मंत्री कोरोना काल में कोविड- 19 की गाइडलाइन के विरुद्ध कार्य कर शिक्षकों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है। शिक्षा मंत्री के इस फैसले को निरस्त करने की मांग को लेकर धरना दिया । पूर्व मंत्री ने कहा कि जिस दौर में कोरोना का विस्फोट और भी बढ़ रहा है ऐसे समय में शिक्षकों को वर्चुअल सेंटरों में बुलाकर उनको डेंजर जोन में ले जाना कहां तक उचित है। अच्छा होता कि शिक्षा मंत्री शिक्षकों को एक जगह इक्कट्ठा करने के बजाय किसी और माध्यम से अपना संबोधन करते। जब प्रधानमंत्री अपना संबोधन अन्य माध्यमों से कर सकते हैं तो क्या शिक्षा मंत्री नहीं कर सकते।