महिला कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में महंगाई के खिलाफ सड़कों पर उतरी महिलाएं…

ख़बर शेयर करें

देहरादून,उत्तराखंड महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में देश में बढ़ रही महंगाई के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया, हाल फिलहाल सब्जियों के दामों में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली है जिससे आम आदमी के जेब पर भारी असर भी पड़ा है , रोजमर्रा में उपयोग होने वाली सब्जियां खासतौर पर टमाटर के दाम ₹160 प्रति किलो पहुंच चुके हैं, उत्तराखंड महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला का कहना है की जब भाजपा सरकार शासन में आई थी तो बढ़ती महंगाई के नाम पर जीत हासिल की थी जबकि मात्र 10 सालों में भाजपा सरकार के शासन में महंगाई लगभग दोगुनी हो चुकी है साथ ही ज्योति रौतेला का कहना है यदि भाजपा सरकार इस महंगाई को रोकने के लिए जल्दी कोई कदम नहीं उठाती तो महिला कांग्रेस व्यापक आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगी।