बिना लाइसेंस शराब परोसना पड़ेगा भारी, वन डे लाइसेंस व्यवस्था समाप्त

ख़बर शेयर करें

राज्य में शराब के शौकीनों के लिए भले ही बार सशर्त खोलने के आदेश जारी हो रहे हैं लेकिन राजधानी देहरादून में अभी भी तमाम बार ऐसे हैं जिनके पास लाइसेंस तक नही जो पूर्व में वनडे लाइसेंस पर संचालित हो रहे थे अब आबकारी नीति से ही वनडे लाइसेंस व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है ऐसे में देहरादून के तमाम बार व पब का संचालन मुश्किल दिखाई दे रहा है । पूर्व में वनडे लाइसेंस के नाम पर बार संचालकों द्वारा विभाग पर जमकर राजस्व का चूना लगाया गया था लेकिन अब उन तमाम बार व पब पर आपकारी विभाग की भी पैनी नजर होगी जिनके पास लाइसेंस नहीं है। सरकारी खजाने को देखते हुए बनाई गई आबकारी नीति में वनडे व्यवस्था समाप्त होने से सरकार को चूना लगाने वाले लोगों में भी अब खलबली मची हुई है। देहरादून के जिला आबकारी अधिकारी रमेश बंगवाल ने बताया कि वन डे लाइसेंस व्यवस्था समाप्त हो गई है यदि ऐसे में बिना लाइसेंस कोई भी शराब परोसता हुआ पाया गया तो उसे खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।