राजधानी देहरादून के फोर्टिस अस्पताल के साथ सरकार का अनुबंध हुआ समाप्त, हार्ट के मरीजों को नही मिल सकेगा अब फोर्टिस में इलाज

ख़बर शेयर करें

सोमवार से नही मिल सकेगा पंडित दीन दयाल उपाध्याय की बिल्डिंग में संचालित होने वाले फोर्टिस अस्पताल में मरीजों को अपचार जी हां राज्य सरकार और फोर्टिस अस्पताल के बीच हुआ अनुबन्द रविवार को समाप्त हो रहा है। राज्य सरकार जहां एक ओर लोगों को मुफ्त उपचार और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए नई नई योजना बना रही है वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं कोई पलीता लगा रहे हैं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पहाड़ों पर स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए तमाम सरकारी अस्पतालों को पीपीपी मोड पर संचालित कराते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए निजी मेडिकल कॉलेज को संचालन के लिए दिए है जिसका लाभ भी लोगो को मिल रहा है। पिछले 10 सालों से देहरादून व आसपास के इलाकों से हार्ट का इलाज कराने वाले लोगों को फोर्टिस जैसा अस्पताल अपनी सेवाएं दे रहा है लेकिन अब अस्पताल की सेवा नहीं मिल सकेगी। राज्य सरकार और फोर्टिस अस्पताल के बीच हुआ अनुबंध अब समाप्त हो चुका है सोमवार से फोर्टिस में मरीजों का उपचार नहीं हो सकेगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इसको लेकर भी लापरवाह दिखाई दे रहे है।