भारत मे pubg को नए तरीके से (BGMI) के रूप में लाने के बाद जंहा 1 तरफ इस खेल के दीवानों मैं जोश देखा जा सकता है तो वंही अंडरडॉग प्लेयर्स भी किसी बड़ी मौके का इंतजार कर रहे थे अगर आप भी एक अंडरडॉग प्लेयर है और खेलने के लिए बड़े स्टेज का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है।।
ई-स्पोर्ट्स इवेंट में देश के जाना माना नाम विलेजर ई-स्पोर्ट्स देश के सभी प्लेयर्स के लिए एक नया मौका लाने जा रहा है जानकारी के मुताबिक विलेजर ई-स्पोर्ट्स अगस्त महीने की शरुवात मैं एक बड़े टूर्नामेन्ट का आयोजन करने जा रहा है। विलेजर ई-स्पोर्ट्स के कुलदीप कुमार (कुल) ने बताया कि उनकी ऑर्गेनाइजेशन लगातार देश के सभी प्लेयर के लिए खेलने के बड़े मौके पहले भी लेकर आए हैं कुल ने कहा कि इस खेल मैं अपना नाम बनाने का मौके ढूंढ रहे प्लेयर्स को देश की जानी-मानी टीम और उनके प्लेयर्स के खिलाफ खेलने का मौका होगा। विलेजर्स ई-स्पोर्ट्स चैलेंजर नाम से होने जा रहे टूर्नामेंट में Soul, Tsm, godlike,OR जैसी बड़ी टीम्स हिस्सा हो सकती है और अंडरडॉग प्लेयर्स के पास मौका होगा कि वो इन टीम्स के खिलाफ खेले ओर अपनी प्रतिभा का जोहर दिखाए।कुल ने ये भी बताया कि इस टूर्नामेन्ट को एक नए तरीके से लाया जा रहा है जो कि देश मे अपने किसम का पहला टूर्नामेन्ट होगा,साथ ही जितमे वाली टीम को कई फायदे होंगे जो जल्द ही समय की साथ अनाउंस किये जायेंगे।