ऊधमसिंह नगर, शराब माफियाओ और आबकारी विभाग के अधिकारियों का गठजोड़ एक बार फिर खुलकर सामने आ गया है दरअसल पिछले दिनों सहायक आबकारी आयुक्त जनपद प्रवर्तन पन्नालाल शर्मा के द्वारा 7 लाख की शराब के साथ एक ट्रैक्टर दबोचा था जो दफ्तर पहुंचने के बाद बदल दिया गया जिसकी भनक लगते ही अधिकारियों ने संज्ञान लिया और पुलिस में मामला दर्ज कराया, इसके बाद पुलिस के द्वारा आज सहायक आबकारी आयुक्त पन्नालाल शर्मा और ट्रैक्टर गायब करने वाले हरपेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया ।। एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पन्नालाल शर्मा इस गेम का मास्टरमाइंड रहा जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उधम सिंह नगर में हुए खुलासे के बाद एक बात तो स्पष्ट हो गई है कि आबकारी विभाग के ऐसे मुलाजिम निजी फायदे के लिए कभी भी कोई गुल खिला सकते हैं आलम यह है कि विभाग के अधिकारी भले ही सरकार का वित्तीय टारगेट पूरा करने में फेल साबित हो लेकिन अपने निजी टारगेट पूरे करने में हमेशा सफल साबित होते हैं जिसका नतीजा है कि उधम सिंह नगर में यह खुलासा हुआ है एक तरफ सरकार जीरो टॉलरेंस के नारे के साथ काम कर रही है तो वहीं आबकारी विभाग के ऐसे मुलाजिम सरकार को ही पलीता लगाने का काम कर रहे हैं जो बताता है कि जीरो टॉलरेंस का नारा अब बीते दिनों की बात बन गया है।।
