शेर की खाल में भेड़िया कोन…?अयोध्या के बाद बद्रीनाथ और अब केदारनाथ हराने की तैयारी पर कांग्रेस के साथ तो नही बीजेपी ?

ख़बर शेयर करें

देहरादून, उत्तराखंड में हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव में बद्रीनाथ में मिली हार के बाद राज्य में अलग ही माहौल बना दिया गया है जिसमें अयोध्या के बाद बद्रीनाथ और अब केदारनाथ विधानसभा सीट हराने का दावा किया जा रहा है जहां कांग्रेस इसमें एकजुट होती हुई दिखाई दे रही है लेकिन सूत्रों की माने तो अंदर खाने बीजेपी के कुछ नेता भी विभीषण की भूमिका निभा रहे है। जिससे भविष्य में केदारनाथ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी को शिकस्त मिल सके और ठीकरा संगठन और सरकार के सिर पर फोड़ा जाए। हालांकि धार्मिक परिपेक्ष में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कार्य समिति के दौरान भी इशारे इशारों में उन लोगो पर तंज कसते हुए कहा कि जो शेर की खाल में छुपे हुए भेड़िए है उनके मनसूबे कभी कामयाब होने नही दिए जायेंगे।। सीएम के इस बयान के राजनीतिक मायने में भी निकलने लगे है। हाल ही में दोनों विधानसभा सीटों पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों को मिली शिकस्त के बाद अलग ही कथा रची जा रही है जिससे पता चलता है पार्टी के भीतर ही चंद लोगो ने एक अलग संगठन तैयार किया हुआ है जो पूरी बीजेपी के साकार होते सपनो पर पानी फेरने का प्रयास कर रहे है