कहीं शिक्षकों के दबाव में तो नही हुआ ग्रीष्मकालीन अवकाश के आदेश जारी??

ख़बर शेयर करें

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के निर्देशों के बाद शासन ने भले ही छुट्टी के आदेश जारी कर दिए हैं अब राज्य के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है लेकिन बड़ा सवाल उठता है कि आखिरकार जब कोविड के दौर में तमाम स्कूलों को बंद करते हुए ऑनलाइन क्लासेस चलाई जा रही थी। लेकिन एका एक इस तरहां ग्रीष्मकालीन छुट्टी का आदेश किसी के गले तक नही उतर रहा है।। सूत्रों की माने तो शिक्षकों के एक गुट के द्वारा शिक्षा मंत्री पर दबाव बना कर इस तरहां के आदेश जारी करवाये गए है।। हालांकि खुद शिक्षकों को भी छात्रों के भविष्य का ध्यान रखते हुए उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई कराने की जरूरत है जिससे राज्य के सरकारी स्कूलों में पढने वाले छात्रों की पढ़ाई प्रभावित ना हो।