स्वास्थ विभाग की कार्य प्रणाली में कब होगा सुधार..कोरोना वेक्सिनेशन का महा अभियान हुआ पहले ही दिन फेल,

ख़बर शेयर करें

आज सुबह वेक्सिनेशन कैंप में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बिना सोचे समझे एक लाख लोगों को वैक्सीन अकेले देहरादून में लगाने का दावा तो कर दिया लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उनके दावा तो कर दिया लेकिन सिस्टम ने उसे पूरा करने के बजाय उस पर ही पलीता लगा कर रख दिया।। दरअसल देहरादून जनपद में आज महज 28148 लोगों का ही वैक्सीनेशन हो सका है जबकि राज्य में भी उनके द्वारा किए गए आंकड़े का दावा बहुत दूर रहा ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि विभागीय मंत्री की बातों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कितनी गंभीरता के साथ ले रहे हैं ।। वैक्सीनेशन कैंप में स्वास्थ्य मंत्री ने दावा करते हुए कहा था कि आज एक दिन मैं देहरादून में एक लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी लेकिन सरकारी आंकड़े के अनुसार राज्यभर में ही लगभग 93000 लोगो को ही वैक्सीन की डोज लगाई गई।। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि अधिकारी कितनी दिलचस्पी के साथ सरकार के दावों को अमलीजामा पहनाने का काम कर रहे हैं सरकार की ओर से लगातार दिशानिर्देश जारी हो रहे हैं लेकिन अधिकारी हैं जो सरकार की भावनाओं को भी समझने को तैयार नहीं है आलम यह है कि सरकार 2022 चुनाव का बिगुल फूंक चुकी है और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अपनी लापरवाह कार्यप्रणाली के चलते सरकार दावों पर ही बट्टा लगा रहे है।।