सेवा पुस्तिका गायब होने पर खंड कार्यालय में मचा हड़कंप, देव आस्था से समाधान की कोशिश…

ख़बर शेयर करें

लोहाघाट, खंड कार्यालय में तैनात अपर सहायक अभियंता जय प्रकाश की सेवा पुस्तिका रहस्यमयी ढंग से गायब हो गई है, जिससे कार्यालय में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यह महत्वपूर्ण दस्तावेज अधिष्ठान सहायक प्रथम की अलमारी से लापता हुआ है। कार्यालय स्तर पर गहन खोजबीन की गई, लेकिन सेवा पुस्तिका का कोई सुराग नहीं मिल पाया, जिससे न केवल संबंधित अधिकारी बल्कि अधिष्ठान सहायक भी मानसिक रूप से काफी तनाव में हैं।

यह भी पढ़ें -  आबकारी विभाग का माफियाओं पर चला हंटर, हरियाणा मार्क की अवैध शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार, Zomato-ब्लिंकिट बैग में करता था होम डिलीवरी....

दस्तावेज की अनुपलब्धता से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए एक अनूठा समाधान निकाला गया है। कार्यालय प्रशासन ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपील की है कि वे दैवीय आस्था के आधार पर 17 मई 2025 को अपने-अपने घरों से दो मुट्ठी चावल लाकर कार्यालय में जमा करें। इन चावलों को किसी मंदिर में अर्पित किया जाएगा ताकि ईश्वर स्वयं न्याय करें और इस उलझन का समाधान हो सके।

यह भी पढ़ें -  क्या हकीकत में नहीं सुधर रहे अधिकारी ? बार बार क्यों हो रहे बायोमैट्रिक उपस्थिति को लेकर आदेश, अब देर से आने पर होगी कार्रवाई

इस पहल का उद्देश्य न केवल मानसिक शांति प्राप्त करना है, बल्कि यह भी आशा की जा रही है कि ईश्वर की कृपा से सेवा पुस्तिका का कोई संकेत अवश्य मिलेगा। खंड कार्यालय में इस तरह की पहली घटना है, जिसमें आध्यात्मिक समाधान की राह अपनाई गई है। अब देखना यह है कि आस्था का यह प्रयास कितना कारगर सिद्ध होता है और लापता दस्तावेज की गुत्थी सुलझ पाती है या नहीं।