देहरादून, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों नित नए आदेश जारी करते रहे हैं लेकिन उन आदेशों का पालन कराने में हमेशा से ही फेल साबित हुए हैं फिर चाहे तबादलों का मामला हो या अटैचमेंट निरस्त करने का मामला ।। सब में खामियां ही खामियां नजर आ रही हैं आलम यह है कि स्वास्थ्य महानिदेशक ने विभागीय मंत्री के निर्देशों के बाद सभी अटैचमेंट समाप्त कर दिए हैं लेकिन कई चहेते आज भी अटैचमेंट पर मौज काट रहे हैं आलम यह है कि क्या स्वास्थ्य परिवार कल्याण और क्या चिकित्सा शिक्षा विभाग हर तरफ अटैचमेंट ही अटैचमेंट चल रहे हैं लेकिन अधिकारी इन्हे समाप्त करने में कोई दिलचस्पी भी नहीं दिखा रहे हैं आलम यह है कि स्वास्थ्य महानिदेशक अधिकारियों से गंभीरता दिखाते हुए अटैचमेंट समाप्त करने के निर्देश दे रही हैं जबकि अटैचमेंट पर जमे कर्मचारी अधिकारी उनके आदेशों को भी ठेंगा दिखा रहे हैं।। अब बनाओ मंत्री के आदेश विभाग में क्या मायने रखते हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है।।
