कोरोना के दौर में बेहतर मैनेमेंट करने वाले अधिकारियों को क्या उपहार में मिला तबादला

ख़बर शेयर करें

स्वास्थ्य विभाग में बेहतर काम करने वाले अधिकारियों को पुरस्कार मिलना शुरू हो गया है दरअसल कोरोना काल में बेहतर काम करने वाले हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रकाश चंद्र को निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा का प्रिंसिपल बनाया गया है जबकि अल्मोड़ा के कार्यवाहक प्रिंसिपल राम गोपाल नौटियाल को हल्द्वानी में टीवी एवं चेस्ट विभाग में तैनाती दी गई है ।। वही हल्द्वानी में ही मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष अरुण जोशी को प्राचार्य का अतिरिक्त पदभार दिया गया है।। एकाएक हुए तबादलों को लेकर अब विभाग के अंदर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है कि आखिरकार जिन अधिकारियों को शाबाशी मिलनी चाहिए थी उन अधिकारियों के तबादले कर दिए गए है। सरकार जहाँ एक ओर कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए तैयारी कर रही है वही कोरोना की इस घड़ी में तबादलो की एकाएक याद आना किसी के गले नही उतर रहा है।। सूत्रों की माने तो तबादलों से नाखुश अधिकारी कोर्ट की शरण भी ले सकते है।।