विजय शंकर पांडेय बने देश के सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी, क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान….

ख़बर शेयर करें

देहरादून। राजधानी देहरादून के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि यहां के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय को देश भर में सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के सम्मान से नवाजा गया है। यह सम्मान उन्हें हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारियों के सम्मेलन के दौरान प्रदान किया गया।

उल्लेखनीय है कि यह सम्मेलन 23, 24 और 25 जून को दिल्ली में आयोजित हुआ, जिसमें देशभर के सभी क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर उनके कार्य प्रदर्शन, नवाचार, नागरिक सेवा की गुणवत्ता और समयबद्ध पासपोर्ट निर्गमन जैसे विभिन्न मापदंडों के आधार पर मूल्यांकन किया गया। इन्हीं कसौटियों पर विजय शंकर पांडेय ने देशभर के अधिकारियों को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया।

यह भी पढ़ें -  हरेला पर्व पर आबकारी विभाग का पर्यावरण को समर्पित अभियान, हर मंगलवार लगेगें 50 पौधे, आबकारी आयुक्त ने किए आदेश जारी....

यह पुरस्कार न केवल विजय शंकर पांडेय की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि देहरादून स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के लिए भी एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह पहला अवसर है जब इस कार्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर किसी सम्मान से नवाजा गया है।

यह भी पढ़ें -  बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को पड़े थे लठ, जेल की हवा भी खाई है" ताजपोशी पर तीरथ सिंह रावत का भाषण बना चर्चा का केंद्र, "…

विजय शंकर पांडेय की कार्यशैली, पारदर्शिता और नागरिकों को त्वरित एवं सुगम सेवा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। उनके नेतृत्व में देहरादून पासपोर्ट कार्यालय ने न सिर्फ समय पर पासपोर्ट जारी किए, बल्कि कई प्रक्रियाओं को डिजिटल माध्यम से सरल बनाकर लोगों को राहत पहुंचाई।

यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश में काशीपुर से लाई जा रही शराब को लेकर चढ़ा आबकारी आयुक्त का पारा, जताई नाराजगी, जांच टीम गठित…

देहरादूनवासियों के लिए यह सम्मान गर्व की बात है और आने वाले समय में इस कार्यालय से सेवा लेने वालों को इससे और बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीद है।