राज्यसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होने के बाद अब नेताओं के स्वर भी बदले बदले दिखाई दे रहे हैं। 2016 में कॉंग्रेस से भाजपा में शामिल हुए सभी विधायको ने खुद की एकजुटता का दावा किया था लेकिन अब राज्यसभा के लिए विजय बहुगुणा के नाम पर नेताओ के मिजाज जुदा जुदा दिखाई दे रहे है । दरअसल उत्तराखंड में राज्यसभा की एक सीट पर चुनाव होना है जिसको लेकर राज्य में खींचतान भी शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार 2016 में भाजपा में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुण को राज्यसभा भेजे जाने पर चर्चा की गई थी लेकिन उन्हें कही भी एडजेस्ट नही किया है उन्ही के साथ भाजपा में शामिल हुए वर्तमान कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने विजय बहुगुणा को राज्यसभा भेजे जाने की बात से कन्नी काटी तो कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बहुगुणा को बेहतर प्रत्याशी बताया है।