वीडियो वॉयरल….. तो क्या हरिद्वार पुलिस के साथ हुई नोकझोक के बाद पुलिस को मिली परिवार के पास अवेध पिस्टल ? हुई कार्रवाई

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड पुलिस का शर्मसार करने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है दरअसल गंगादशहरे के अवसर पर हरिद्वार में एक परिवार गंगा स्नान करने आया हुआ था, बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी में जब बच्चों ने पानी माँगा तो उन्होंने अपनी गाड़ी हरिद्वार के पास ज्वालापुर में साइड खड़ी कर पानी ख़रीदा तभी वहाँ उत्तराखण्ड पुलिस के दो जवान पहुँचे गाड़ी का चालन काट दिया इस दौरान गाड़ीं मलिक ने बच्चों को पानी पिलाने की बात कहते हुए चालन ना काटने की बात कही लेकिन पुलिसकर्मियों एक ना सुनी लेकिन हरिद्वार पुलिस का कहना है कि उक्त वाहन वाईन शाप के बाहर नो पार्किंग में खड़ा किया गया था जिसको हटाने के लिए बार बार वाहन स्वामी को कहा जा रहा था।। हरिद्वार में यात्री और पुलिस कर्मियों के बीच धक्का मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें भारी ट्रैफिक जाम के बीच कार सवार एक परिवार और पुलिसकर्मी आपस में उलझ रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरिद्वार में मेरठ से आए यात्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। घटना रविवार की है जब गंगा दशहरा स्नान पर हरिद्वार में हाईवे पर इस बीच ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के हरिलोक तिराहे पर पुलिस ने एक कार सवार को वहां से गाड़ी हटाने के लिए कहा। बताया जा रहा है कि कार सवार ने दरोगा के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें एक वीडियो में यात्री दरोगा को धमकी देता हुआ और अभद्रता करता हुआ नजर आ रहा है जबकि दूसरे वीडियो में पुलिसकर्मी आरोपी को धक्का देते हुए हिरासत में लेते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर मामला माने के बाद हरिद्वार पुलिस की काफी किरकिरी भी हो रही है। मामले में सफाई देते हुए एसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल का कहना है कि यात्री की ओर से पहले अभद्रता की गई थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास से एक अवैध असला भी बरामद हुआ है

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में नई आबकारी नीति पर आज होगा मंथन, 5000 करोड़ से अधिक का लक्ष्य लगभग तय...