ट्रैफिक पुलिस के सिपाही की पिटाई का वीडियो वायरल

ख़बर शेयर करें

कोटद्वार में ट्रैफिक पुलिस के सिपाही की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बाद पुलिस ने सिपाही की पिटाई करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है हालांकि 3 दिन पूर्व यह घटना हुई जिसके बाद सिपाही के द्वारा कार्रवाई को लेकर अधिकारियों के आगे गुहार लगाई गई लेकिन अधिकारियों ने सिपाही के पक्ष में कोई ठोस निर्णय नही लिया जिसके बाद मामला एसएसपी पौड़ी तक पहुंचा जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और कबाड़ का काम करने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । एसपी कोटद्वार प्रदीप राय ने बताया कि पुलिसकर्मी पिटाई करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मामले में पुलिस ने पहले सीसीटीवी कैमरे की फुटेज व वायरल हो रहे वीडियो का परीक्षण किया जिसके बाद पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई है हालांकि सिपाही इस तरीके की घटना को देखते हुए अब नौकरी से इस्तीफा देने की भी बात कर रहा है सिपाही के अनुसार ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान कई बार इस तरीके की घटनाएं होती हैं लेकिन अधिकारी कार्रवाई करने के बजाए ऐसे मामले में टालमटोल करते रहते हैं जिसे पुलिस का मनोबल भी टूट रहा है