उत्तरकाशी आपदा: पुलिस की फ्लड कंपनी के जवान पैदल निकले राहत एवं बचाव मिशन पर..

ख़बर शेयर करें

देहरादून। उत्तरकाशी में आई प्राकृतिक आपदा के बीच पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर उत्तराखंड पुलिस की फ्लड कंपनी के जवान राहत और बचाव कार्य के लिए सक्रिय हो गए हैं। आपदाग्रस्त मार्गों का निरीक्षण करते हुए जवान घटनास्थल की ओर पैदल रवाना हुए हैं, ताकि प्रभावित क्षेत्रों तक समय पर मदद पहुंचाई जा सके।

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी की शानदार रणनीति से पंचायतें भगवा रंग में रंगी... 4जिला पंचायत 11 ब्लॉक में निर्विरोध कब्जा...

पुलिस मुख्यालय ने राहत, खोज एवं बचाव कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को तत्काल धराली और हर्षिल भेजने का निर्णय लिया है। चूंकि आपदा के चलते कई मार्ग बाधित हैं, ऐसे में फ्लड कंपनी के जवान पैदल ही कठिन पहाड़ी रास्तों से होते हुए आगे बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी आपदा: सरकार के प्रयासों पर ‘अफवाहों’ की मार, विभीषणों की पहचान जरूरी

इन जवानों का मुख्य लक्ष्य प्रभावित गांवों में फंसे लोगों तक पहुंचना, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर निकालना और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराना है। पुलिस का कहना है कि राहत कार्यों में किसी प्रकार की देरी न हो, इसके लिए हर संभव संसाधन और जनशक्ति जुटाई जा रही है।