उत्तरकाशी हादसा, हर संभव मदद मिलेगी : पीएम , उत्तराखंड BJP सांसदों ने PM मोदी से की मुलाकात, राहत कार्यों पर हुई विस्तृत चर्चा

ख़बर शेयर करें

नई दिल्ली। उत्तरकाशी हादसे को लेकर उत्तराखंड के भाजपा सांसदों ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान सांसदों ने प्रधानमंत्री को राज्य में आई आपदा की स्थिति, प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी और अब तक के राहत-बचाव कार्यों की रिपोर्ट सौंपी।

यह भी पढ़ें -  आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे सीएम धामी ने उत्तरकाशी आपदा का लिया अपडेट, अधिकारियों को दिए लोगो को जल्द रेस्क्यू करने के निर्देश....

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तरकाशी हादसे पर गहरी चिंता जताई और कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ पूरी तरह समन्वय बनाकर काम कर रही है। उन्होंने कहा, “मैं खुद राहत कार्यों की निगरानी कर रहा हूं। उत्तराखंड को हर संभव मदद दी जाएगी।”

यह भी पढ़ें -  देहरादून में स्कूलों की छुट्टी को लेकर वायरल हुआ फेक आदेश, अफवाह फैलाने वालो के खिलाफ FIR दर्ज करने की तैयारी....

प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रभावित लोगों तक तत्काल सहायता पहुंचे और जरूरत के अनुसार केंद्र से अतिरिक्त संसाधन भेजे जाएं। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्रालय और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  आपदा: स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर, सीएम धामी के आदेश के बाद 16 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम गठित,11 चिकित्सा शिक्षा 5 स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर शामिल..

उत्तराखंड के सांसदों ने प्रधानमंत्री को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार पूरी तत्परता से कार्य कर रही है और केंद्र की सहायता से राहत और पुनर्वास कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाया जाएगा।