उत्तराखंड का बजट इस बार 1 लाख करोड़ के पार होना तय..

ख़बर शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड सरकार इस बार 1 लाख करोड़ रुपये का बजट लाने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनमें बजट को बड़े स्वरूप में पेश करने पर सहमति बनी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड कैबिनेट ने आबकारी नीति को दी मंजूरी, शराब बिक्री पर सख्त नियम लागू, ओवर रेटिंग करने पर होगा लाइसेंस निरस्त...

जानकारी के मुताबिक, पिछले वर्ष सरकार ने 86 हजार करोड़ रुपये का बजट प्रस्तुत किया था, लेकिन इस बार इसे बढ़ाकर 1 लाख करोड़ से अधिक किया जा रहा है। बढ़े हुए बजट से राज्य के बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास परियोजनाओं को मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में नई आबकारी नीति पर आज होगा मंथन, 5000 करोड़ से अधिक का लक्ष्य लगभग तय...

बजट का यह विस्तार राज्य के आर्थिक सुधार और विकास योजनाओं को गति देने के लिए किया जा रहा है। सरकार आगामी विधानसभा सत्र में बजट पेश करेगी, जिससे राज्य में नई योजनाओं को लागू करने का मार्ग प्रशस्त होगा।