उत्तराखंड में प्रवेश करना है तो साथ रखनी होगी कोरोना की जांच रिपोर्ट

ख़बर शेयर करें

देहरादून, राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफे को देखते हुए आज से नई गाइडलाइन जारी हो चुकी है उत्तराखंड में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान समेत 12 राज्यों से आने वाले लोगों को अपनी कोविड की जांच रिपोर्ट के साथी वैक्सीनेशन की रिपोर्ट भी लानी अनिवार्य होगी इसके बाद उन्हें उत्तराखंड में प्रवेश मिल सकेगा राजधानी देहरादून के आशा रोड़ी चेकपोस्ट पर आज सुबह से ही जांच के लिए लंबी लाइन लगी रही। सरकार के आदेश अनुसार उत्तर प्रदेश उत्तराखंड व हिमाचल बॉर्डर पर सख़्ती से जांच की जा रही है जिससे राज्य में कोई भी कोरोना संक्रमित लोग प्रवेश ना कर सके।

यह भी पढ़ें -  मेडिकल बनाने को लेकर अस्पताल में डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट, स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल... जांच टीम गठित