उत्तराखंड UCC दिवस 2026: UCC लागू हुए 1 साल, 27 जनवरी है राज्य का गौरवशाली दिन

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड की धामी सरकार ने प्रदेश की जनता से प्रदेश में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने का वादा किया था, उसे धामी सरकार ने बीते वर्ष 27 जनवरी 2025 को पूरा कर दिखाया। आज 27 जनवरी 2026 को उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता कानून UCC को लागू हुए एक साल का सफर पूरा होने जा रहा है, यह न सिर्फ एक बहुमूल्य कानून की सफतला की पहली सीढ़ी है बल्कि उत्तराखंड के ढांचे को मजबूत बनाने का आगाज भी है।

यह भी पढ़ें -  गणतंत्र दिवस उत्तराखंड: श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में प्रो. डॉ. आशुतोष सयाना ने किया ध्वजारोहण, छात्रों में झलकी देशभक्ति


इस कड़ी में आज उत्तराखंड में UCC दिवस मनाया जाएगा, वहीं सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 27 जनवरी 2026 हमारे राज्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है, उन्होंने कहा कि देश आजाद होने के बाद संविधान निर्माताओं ने अनुच्छेद 44 में समान नागरिक संहिता का प्रावधान स्पष्ट किया था, ताकि देश में समान कानून लागू हो सके। मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि भारतिय संविधान के अनुच्छेद 44 में निहित भावना के अनुसार ही उत्तराखंड देश का वह पहला राज्य बना है जिसने UCC को लागू किया और उसका एक साल भी सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में गणतंत्र दिवस स्पेशल: सीएम धामी ने किया ध्वजारोहण, विकसित-आत्मनिर्भर भारत पर जोर

पूरे देश को समानता का संदेश- CM धामी


उत्तराखंड में गंगा, यमुना जैसी पवित्र नदियां , बद्रीनाथ-केदारनाथ जैसे पवित्र धाम स्थित हैं, लिहाजा इतनी पावन भूमि में समान नागरिक सहिंता को लागू किया जाना न सिर्फ प्रदेश के हित में अहम कदम है बल्कि इससे समानता, न्याय और सामाजिक समरसता का संदेश पूरे देश को दिया गया है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि 27 जनवरी को पूरे प्रदेश भर में UCC दिवस के रुप में मनाया जाएगा। इस कड़ी में उत्तराखंड के सभी जिलों, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम, जनसंवाद एवं यूसीसी महिला सशक्तीकरण, सामाजिक समानता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश की सभी नागरिकों की सुरक्षा और समान हक प्रदान करने के रुप में UCC उत्तराखंड में एक ऐतिहासिक व दूरगामी प्रभाव वाला कदम साबित हुआ है।